इस दिन हो जाएगी सलमान खान की शादी, बिग बॉस में पंडितजी ने किया खुलासा !
एबीपी न्यूज़ | 04 Oct 2020 12:11 AM (IST)
सलमान खान की शादी की चर्चाएं तो अक्सर होती रहती हैं, लेकिन फैंस को अब तक पता नहीं चला है कि सलमान शादी कब करेंगे. हालांकि इस बार पंडितजी ने इसका खुलासा कर दिया है.
Salman Khan
सलमान खान की शादी को अक्सर लोग सवाल पूछते रहते हैं. सलमान के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनके सुपरस्टार की शादी कब होगी. शनिवार से शुरू हुए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भी यह सवाल सुनने को मिला. जानकर हैरान होंगे कि शो में गेस्ट बनकर आए पंडितजी से यह सवाल खुद सलमान खान ने किया. इस पर पंडितजी ने उन्हें बताया कि आखिर क्यों उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब उनकी शादी का क्या योग बन रहा है. दरअसल बिग बॉस के पहले एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट का स्वागत करने के साथ मस्ती कर रहे थे. साथ ही अपनी जिंदगी की कुछ कहानियों के बारे में भी बता रहे थे. इसी दौरान अचानक सलमान की शादी पर चर्चा शुरू हो गई. सलमान ने पंडितजी से पूछा यह सवाल सलमान खान ने पंडितजी से कहा कि आपने कई साल पहले कहा था कि मेरी शादी हो जाएगी, लेकिन शादी तो अब तक हुई नहीं है. इस सवाल का पंडितजी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि आपके ग्रहों की दिशा अभी ठीक नहीं चल रही है, आपकी शादी का जो योग बन रहा था, वह भंग हो चुका है. पंडितजी ने बताया कब होगी सलमान की शादी इस पर सलमान ने फिर कहा कि अब उनकी शादी का योग कब बनेगा, तो पंडितजी ने कहा कि निकट भविष्य में आपकी शादी का योग बन सकता है. हालांकि यह सुनकर सलमान काफी हंसे. कयास हैं कि सलमान इन दिनों यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं, लेकिन सलमान ने सार्वजनिक रूप से इसे कभी स्वीकारा नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह बात शादी तक पहुंच पाती है या नहीं.