रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 शनिवार से शुरू हो चुका है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान 11वीं बार इस शो को होस्ट कर रहे हैं. पहले एपिसोड में बताया गया कि यह सीजन किन मायनों में बेहद खास होगा. कोरोना महामारी के बावजूद शो को जोर-शोर से शूट किया जा रहा है. इस बार शो में सभी कंटेस्टेंट को 14 दिन की ‘परीक्षा’ से गुजरना होगा. आप सोच रहे होंगे कि शो की शुरुआत में इन लोगों को किस परीक्षा से गुजरना होगा, तो चलिए आपको इस बारे में बता देते हैं.


घर पर होगा इन तीन लोगों का राज !

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि शो में पिछली बार के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला समेत हिना खान और गौहर खान कंटेस्टेंट की मेंटर बनकर आएंगी. ये लोग 14 दिनों तक घर में रहेंगे और घर का पूरा कंट्रोल इन्हीं के हाथों में होगा. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट को इनके इशारों पर चलना होगा. जो भी इन तीनों को खुश करने में कामयाब होगा, उसकी राह शो में आगे तक जाने में आसान हो जाएगी.

कंटेस्टेंट इतने दिनों तक सिर्फ इशारों पर नाचेंगे !

सिद्धार्थ, हिना और गौहर को घर के विभिन्न हिस्सों की जिम्मेदारी दी गई है. यानी कोई बेडरूम का मालिक होगा, तो किसी का कंट्रोल घर के किचन पर होगी. 14 दिनों तक घर में इनका राज होगा. इस दौरान कंटेस्टेंट को इनको खुश करने का काम होगा. कंटेस्टेंट खुद की मर्जी से कितना काम कर पाएंगे, ये तो वक्त ही बताएगा. खास बात यह है कि अगर मेंटर के टास्क में फेल होने पर कंटेस्टेंट को ‘टॉर्चर’ भी किया जाएगा.

बेडरूम पर सिद्धार्थ, कंटेस्टेंट के सामान पर हिना और किचन पर गौहर का रहेगा कंट्रोल !

बिग बॉस के सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला को बेडरूम संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. हिना खान कंटेस्टेंट के निजी सामान पर नजर रखेंगी, वहीं गौहर खान किचन की मालकिन बनाई गई हैं. ऐसे में अच्छा बेड पाने के लिए सिद्धार्थ, अच्छे खाने के लिए गौहर और ज्यादा सामान यूज करने के लिए हिना को मनाना जरूरी होगा. हालांकि ये सब सिर्फ 14 दिनों तक ही चलेगा. बाद में शो पहले की तरह चलेगा.

शो में आएंगे कई ट्विस्ट

पहले दिन से ही शो में मनोरंजन का पूरा तड़का दिख रहा है. उम्मीद है कि इस बार शो पहले से भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट की बात करें, तो वे भी एक से एक जबरदस्त हैं. अगर आसान भाषा में कहें तो दर्शकों को आने वाले हफ्तों में भरपूर आनंद मिलने वाला है.