Costa Titch Death: दक्षिण अफ्रीका के रैपर और म्यूजिशियन कोस्टा टिच जोहान्सबर्ग एक कॉन्सर्ट के दौरान बेहोश कर गिर पड़े और उसी दौरान उनकी मौत हो गए. कोस्टा टिच सिर्फ 27 साल के थे. हालांकि उनके निधन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, विभिन्न आर्टिस्ट्स, म्यूजिक नेटवर्क और फैंस ने अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी संसद के सदस्य जूलियस सेलो मलेमा भी शामिल हैं.


कोस्टा टिच जोहान्सबर्ग में अल्ट्रा साउथ अफ्रीका म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी यह घटना हुई. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं जब वो मंच पर गिर गए. वीडियो में दिख रहा है कि वो पहले गिर जाते हैं और फिर खुद को संभालते हैं लेकिन कुछ ही देर बाद बेहोश हो जाते हैं और फिर होश में नहीं आते. हालांकि अभी उनकी मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है.









कौन थे कोस्टा त्सोबानोग्लू


कोस्टा त्सोबानोग्लू, जिसे कोस्टा टीच के नाम से जाना जाता है, स्वातिनी और मोज़ाम्बिक के साथ सीमा के पास, म्बोम्बेला का एक उभरता हुआ कलाकार थे. उनके सबसे सफल सिंगल, बिग फ्लेक्सा को YouTube पर 45 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, और अमेरिकी कलाकार एकॉन के साथ हाल ही में एक रीमिक्स जारी किया गया था.


दक्षिण अफ़्रीकी म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोए कई चमकते सितारे


दक्षिण अफ़्रीकी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा झटका है. इससे पहले फरवरी के मध्य में, लोकप्रिय रैपर किरनान फोर्ब्स, जिन्हें एकेए के नाम से भी जाना जाता है, को डरबन के एक रेस्तरां में बुरी तरह से गोली मार दी गई थी. फरवरी 2022 में रिकी रिक के नाम से जाने जाने वाले संगीतकार रिखादो मखाडो को एक स्पष्ट आत्महत्या कर ली थी.


यह भी पढ़ें- 'सतीश कौशिक की हत्या की गई, आरोपी मेरा पति'- इस महिला ने पुलिस को बयान देकर सबको चौंकाया