Pakistani Actress Iqra Aziz in Talk Show: किसी भी इंसान की जिंदगी में दोस्त बहुत अहम होते हैं. उनका साथ होता है तो जिंदगी आसान हो जाती है और मुश्किलों में भी स्थिरता बनी रहती है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं है. ये कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में किसी के साथ दोस्ती नहीं रखी हैं. इसके पीछे की वजह उन्होंने एक पाकिस्तानी शो में बताई है.


हम बात पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज की कर रहे हैं जो कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इकरा काफी एक्टिव रहती हैं और मिजाज से वे काफी खुशदिल भी हैं. फिर भी इंडस्ट्री में उनका एक भी दोस्त नहीं है. चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने इसके बारे में क्या कहा?


इकरा अजीज के नहीं हैं इंडस्ट्री में एक भी दोस्त


The Pick And Drop Show को पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन होस्ट करते हैं. हाल ही में इकरा हुसैन इस शो में आईं और इस एपिसोड को खूब पसंद किया गया. दरअसल, इकरा और यासिर असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं, और शो के दौरान उनकी कैमिस्ट्री देखने को मिली. होस्ट होने के नाते शो के दौरान यासिर ने इकरा से सवाल किया, 'दोस्त आपके बहुत कम हैं इंडस्ट्री में, ना होने के बराबर हैं, क्यों?'






इसके बाद इकरा ने जवाब दिया, 'कोई भी नहीं है. मैं इतना इस इंटरव्यू में बोल रही हूं क्योंकि आप मेरे पति हो, हम साथ में बहुत सारा समय बिताते हैं तो मैं आपसे उतना खुलकर बात कर सकती हूं, या फिर मैं कैमरे पे अलग तरह की इंसान हूं. वैसे मैं बहुत कम ऑफ स्क्रीन पर बात करती हूं दोस्ती करना भी पसंद नहीं है. मुझे किसी से बातें शुरू करना आता नहीं है, मैं लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाती हूं और अगर दोस्ती हुई तो उसे मेंटेन भी नहीं कर सकती. अगर किसी से जान पहचान हो भी गई तो उसको मेंटेन भी करना होता है, पूछना होता है, मिलना होता है तो मैं ये सब नहीं कर पाती हूं.'






यासिर ने फिर भी इसके पीछे का रीजन एक्ट्रेस से पूछा. तब इकरा ने जवाब दिया कि वो किसी को दोस्त के रूप में चुन नहीं पाती हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें दोस्त बनाने और लोगों से घुलने मिलने का शौक नहीं है. एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैं किसी का चयन एक दोस्त के रूप में नहीं कर सकती, और मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बुरी हूं. मुझे ऐसा लगता है कि ना लोग मेरे दोस्त बनना चाहते हैं, ना मैं लोगों की दोस्त, तो ये ना दोनों से है. ताली एक हाथ से नहीं बजती. ना मैं लोगों को ऐसी वाइब्स देती हूं कि वो मुझे अपना दोस्त बनाएं, ना लोग ऐसी वाइब्स देते हैं कि मैं उनको अपना दोस्त बनाऊं.'


जानकारी के लिए बता दें, 26 वर्षीय इकरा अजीज ने 2019 में यासिर हुसैन के साथ शादी की थी. इकरा पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और सुनो चंदा, मन्नत मुराद, रांझा-रांझा करदी, कुरबान और झूठी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इकरा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हैं और सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव भी रहती हैं.


यह भी पढ़ें: Fighter Advance Booking Day 2: रिप्लिक डे पर बंपर कमाई करेगी फाइटर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले इतने करोड़