Mukesh Ambani Visited Dwaraka: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के हाल ही में प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए हैं. इन फंक्शन्स में देश-विदेश के कई नामचीन लोग शामिल हुए. दुनियाभर में अंबानी की इस इवेंट की चर्चा रही. वहीं अब मुकेश अंबानी जामनगर में द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेने पहुंंचे हैं.  मुकेश अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शनसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुकेश अंबानी नजर आ रहे हैं. वो जामनगर के द्वाराकाधीश में दर्शन करने पहुंचे हैं. इस दौरान उनके आस-पास काफी सीक्योरिटी देखी जा रही है. वहीं मुकेश अंबानी बेज कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में लाल चुनरी भी ली हुई है और माथे पर तिलक लगाया हुआ है. हालांकि, वीडियो में अंबानी भगवान के दर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं.  मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर में मौजूद थे. लेकिन द्वारकाधीश के दर्शन करने के दौरान वो अकेले ही नजर आए हैं. उनके साथ परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया है. 

अनंत-राधिका के प्री-वेंडिग फंक्शन्स में शामिल हुआ पूरा बॉलीवुडबता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग शादी करने जा रहे हैं. 1-3 मार्च तक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स का जश्न मनाया गया. अनंत और राधिका के फंक्शन्स गुजरात के जामनगर में होस्ट किए गए थे. अंबानी परिवार के इस इवेंट में लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. इतना ही नहीं हॉलीवुड से भी कई स्टार्स अंबानी परिवार का इवेंट अटेंड करने जामनगर पहुंचे थे.  मुकेश अंबानी ने हॉलीवुड से भी बुलाए आर्टिस्टअनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था. इसके अलाव एकॉन और डीजे ब्रावो भी अंबानी की पार्टी में रंग जमाते नजर आए थे. वहीं, बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में अपनी परफॉर्मेंस से काफी धूम मचाई. अनंत अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. इनके अलावा ईशा अंबानी और आकाश अंबानी कपल दो बच्चें और हैं.  यह भी पढ़ें: Bastar Trailar : अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नक्सलियों का खूंखार रूप देख कांप जाएगी रूह