बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर Karan Johar 26 मई को 50 साल के हो गए. इस मौके पर उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी दी. जिसमें टीवी से लेकर फिल्म जगत तक के कई बड़े कलाकार शामिल हुए. इस पार्टी में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Malaika Arora भी आईं. वैसे तो जब मलाइका पार्टी में पहुंची तो हर कई उनको देखता ही रह गया. हालांकि जब उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सामने आई तो उन्हें ट्रोल होना पड़ गया.


दरअसल, इस दौरान मलाइका ने ब्रालेट के साथ हरे कलर की शॉर्ट्स और ओवरसाइज्ड कोट पहना हुआ था. उन्होंने अपनी इस हरे कलर की आउटफिट्स से महफिल तो ज़रूर लूट ली. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी ये ड्रेस बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. जिसे लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


बता दें कोई इनके इस ड्रेसिंग सेंस को गलत बता रहा है. और इनके ओवरसाइज कपड़े पर सवाल खड़ रहा हैं, तो कोई इनके इस स्टाइल को थर्ड क्लास बता रहा हैं. इतना ही नहीं, एक यूजर्स ने तो इनके हरे कलर के ड्रेस को लेकर इन्हें पोपट तक कह दिया. तो वहीं कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि मलाइका सीधा जिम से पार्टी में आ रही हैं.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलर के निशाने पर हों, बल्कि आए दिन वो अपने इस तरह के ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, और सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं.


ये भी पढ़ें - TMKOC: तारक मेहता में दयाबेन की गैरमौजूदगी पर जानिए क्या बोले जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी?


Shubhangi Atre Video: मेकअप करते- करते इस शख्स ने कह दिया कुछ ऐसा कि उदास हो गईं 'अंगूरी भाभी', रोने जैसा हो गया 'शुभांगी अत्रे' का मुंह


इस कारण से भी बटोरती हैं सुर्खियां


इसके अलावा मलाइका अपने लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. गौरतलब है कि, साल 1998 में इन्होंने अरबाज़ खान के साथ शादी की थी. हालांकि साल 2017 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. जिसके बाद मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में चल रही हैं.