क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा के घर 10 जुलाई को नन्हा मेहमान आया है. फैंस बच्चे की एक झलक के लिए बेताब हैं. इस बीच गीता बसरा ने हाल में इस नन्हें मेहमान की तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही उसके नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने इस तस्वीर के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘हीर का वीर...जोवन वीर सिंह प्लाहा ’ यानी गीता-हरभजन ने नन्हें मेहमान का नाम रखा है जोवन वीर. नाम सुनने में जितना अच्छा लग रहा है इसका मतलब भी उतना ही अच्छा है


इंस्टा पर शेयर की तस्वीर


गीता ने अपने इंस्टा पर जो तस्वीर शेयर की उसमें उनकी बेटी हिनाया भाई को गोद में लेकर उसके माथे को चूम रही है. फोटो इस तरह से ली गई हैं कि उसमें जोवन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा. जोवन वाकई में बेहद यूनिक नाम हैं. जिसका मतलब शायद की किसी को पता हो. जब हमने इस नाम का मतलब इंटरनेट पर जानने की कोशिश की तो अर्थ था ‘जवानी’.



जोवन का मतलब क्या है?


वहीं इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर ने ज्योतिष गुरू पंडित जगन्नाथ गुरूजी से इसका मतलब जानने की कोशिश की तो उनके मुताबिक ‘जोवन वीर का मतलब है एक सौभाग्यशाली बच्चा जो हमेशा विजयी और बहादुर साबित होगा चाहे जिन्दगी कैसी भी हो. वो अपने सेलेब पैरेंट के लिए भाग्यशाली होगा और उनके वैभव में और इजाफा करेगा. नाम के साथ जुड़े वीर का मतलब है कि वो हमेशा मजबूत दिल और निडर रहेगा, यानी हम कह सकते हैं जैसे पिता वैसा बेटा. जीत और साहस का प्रतीक जोवन ईश्वर का दिया तोहफा है.’  


हरभजन और गीता बसरा ने तीन साल तक डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. शादी के बाद गीता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. ये कपल अब एक बेटी हिनाया और बेटा जोवन के माता पिता हैं.


ये भी पढ़ें-


राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़की ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी, पूछा- पोर्न स्कैंडल में महिला का नाम आने का मतलब जानते हैं आप?


‘कबीर सिंह’ की ये नौकरानी रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट और ग्लैमरस, टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था इंटरनेट पर तहलका