Kate Winslet on Being Veteran: आइकॉनिक फिल्म अवतार की फ्रैंचाइजी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' में नजर आने वालीं अभिनेत्री केट विंसलेट ने पॉपुलर पोर्टल पीपल से बात की, जिसमें उन्होंने यंग एक्टर्स को मोटीवेट करते हुए और खुद को वेटरन बताते हुए अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे काम करने के लिए यंग एक्टर्स को ढूंढती हैं. केट विंसलेट ने कहा, "मेरे पास कुछ बेहतरीन रोल मॉडल थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे लगातार ढूंढ रहे थे. जबकि अब हम लगातार युवा अभिनेताओं की तलाश कर रहे हैं".


अभिनेत्री ने आगे कहा, "ऐसे में यदि आपके दिमाग में भी ऐसे ख्याल आते हैं कि आपको यहां नही होना चाहिए या आपको अधिकार नहीं है या फिर आपसे कोई बेहतर होगा, तो भूल जाइए कि यहां कोई आपको देख रहा है. हम सभी आपको देखने को उत्साहित हैं. फर्क नहीं पड़ता कि आप गलतियां करते हैं क्योंकि आप गलतियों से सीखते हैं. एक सीनियर एक्टर होने के तौर पर मैं उन चीजों को शेयर करने में सक्षम हूं, जिसे मैंने उम्मीद से इकठ्ठा किया है. में वास्तव में उस पल की सराहना कर रही हूं".


करीना-अनुष्का ने किया केट का समर्थन 


दरअसल, केट विंसलेट के इस वीडियो को पीपल मैगज़ीन के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था. केट ने कहा था कि ओल्डर एक्टर के तौर पर मैं यंग एक्टर्स की तलाश कर रही हूं. केट विंसलेट की इस बात से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और करीना कपूर भी सहमत नजर आईं. उन्होंने केट विंसलेट के वीडियो को अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. करीना ने केट के वीडियो को शेयर करते हुए रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'केट बेस्ट है', तो वहीं अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'उन्होंने कह दिया'. इसके साथ अनुष्का ने व्हाइट हार्ट इमोजी भी पोस्ट की. बता दें, केट विंसलेट हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. केट विंसलेट ने टाइटैनिक समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें: 


Year Ender 2022: साउथ के वो स्टार्स जिन्होंने इस साल बॉलीवुड में किया डेब्यू, जानिए कौन हुआ हिट और कौन रहा फ्लॉप


Pathaan पर विवाद के बीच शाहरुख ख़ान बोले- कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं