सोनू निगम का नाम भारत के सबसे प्रसिद्ध और सबसे चहेते गायकों में होता है. 90 के दशक के अंतिम सालों से लेकर 2000 के पहले दशक तक सोनू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी पहचान रहे. हिंदी फिल्मों से लेकर अपनी अलग एलबम तक सोनू ने सैकड़ों यादगार गानों को अपनी आवाज दी. आज सोनू निगम का जन्मदिन है और देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गायकों में से एक सोनू 47 साल के हो गए हैं.


पिछले कुछ सालों में हालांकि, सोनू निगम के ज्यादा गाने सुनने को नहीं मिले हैं, लेकिन हाल ही में सोनू ने अपने एक बयान से बड़ा खुलासा किया था, जिससे उनके और भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े ब्रांड टी-सीरीज के बीच विवाद खड़ा हो गया था.

टी-सीरीज से भि़ड़ पड़े सोनू निगम

14 जून को फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही लगातार फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे होने वाले घटनाक्रमों का खुलासा हो रहा है. साथ ही कई बड़े बैनरों पर कलाकारों के साथ बुरे बर्ताव की बातें भी आ रही हैं. सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसी तरह की स्थिति का आरोप लगाया था और उनके निशाने पर रहा टी-सीरीज ग्रुप.

सोनू ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो रिलीज कर बताया था कि कैसे पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री सिर्फ दो म्‍यूजिक कंपनियों के इशारे पर चलती है. म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में माफिया काम करते हैं. सोनू निगम ने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया हैं, जो नए कलाकारों को आने ही नहीं दे रहा है.




सोनू निगम ने नाम लिए बिना दो म्यूजिक कंपनीज से इस बात की अपील कीं कि वे इंडस्ट्री में आए नए कलाकारों के प्रति थोड़ा दया भाव रखें, नहीं तो सुशांत सिंह राजपूत की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से भी किसी कलाकार के आत्महत्या की खबर आ सकती है.

दिव्या खोसला कुमार और सोनू में हुई 'वीडियो वॉर'

इसके बाद सोनू ने एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को जमकर कोसा. वीडियो में वह कहते हैं, "भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे. और अब तू तू के लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया."




वहीं भूषण कुमार ने तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने सोनू को जवाब दिया था और कहा था कि वो एहसान फरामोश इंसान हैं और खुद सोनू ने कभी किसी भी टैलेंट को इंडस्ट्री में बढ़ावा नहीं दिया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टी-सीरीज ने ही सोनू को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था लेकिन गुलशन कुमार की हत्या के बाद सोनू ने म्यूजिक कंपनी बुरी स्थिति में थी तो सोनू ने मदद नहीं की थी.

ये भी पढ़ें

अपने जन्मदिन पर सोनू सूद करने जा रहे हैं ये खास काम, 50 हजार लोगों को हो सकता है इसका फायदा

सुशांत सिंह खुदकुशी मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, पत्र लिख की SIT के गठन की मांग