Hrithik Roshan On Mahira Khan Photo: माहिरा खान (Mahira Khan) का नाम पाकिस्तान की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार है. उन्होंने अपनी एक से बढ़कर कर एक टीवी ड्रामों और फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. पाकिस्तान के अलावा वो बॉलीवुड फिल्म में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. इन सबके अलावा लोग उनकी खूबसूरती पर भी फिदा हैं. वहीं हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी एक्ट्रेस का लुक देख उनकी तारीफ की है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया ये पोस्टपाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मौला जट्ट’ (Maula Jatt) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. सामने आए इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि माहिरा खान ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी है. वहीं उनका ये लुक हर बार से बिल्कुल अलग है.
‘मौला जट्ट’ में माहिरा खान ‘मुक्खो’ का किरदार निभा रही हैं. वहीं उनके अपोजिट फिल्म में पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) हैं, जो मौला के रोल में नज़र आने वाले हैं.
ऋतिक रोशन को पंसद आया एक्ट्रेस का अंदाज़माहिरा खान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अपना ये लुक शेयर किया. इसपर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने शुरू हो गए. लोगों को उनका ये अंदाज़ बेहद ही पसंद आ रहा है. उन्हीं में एक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी हैं. माहिरा के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “Love It”
इस बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ चुकी हैं माहिरा खानमाहिरा खान (Mahira Khan) साल 2017 में आई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नज़र आई थीं. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट उन्होंने ‘आसिया’ का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें-