Sapna Choudhary Karwa Chauth: पूरे देश की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना का त्योहार करवाचौथ धूमधाम से मनाया. कई एक्ट्रेसेस भी इस दौरान पति के लिए पूरे सोलर श्रृंगार कर करवाचौथ का व्रत करती नजर आई. हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)ने भी अपने पति वीर साहू के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. सपना ने रात को चांद देखकर पति की आरती कर व्रत खोला. 

करवाचौथ मनाने का वीडियो किया शेयरसपना ने चांद को अर्घ्य देने की वीडियो भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा की ट्रेडिशनल ड्रेस घाघरा-चोली में नजर आ रही हैं. सपना ने सुर्ख लाल जोड़ा पहना हुआ है और वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में 'कहे तोसे सजना ये तेरी सजनिया' गाना हज रहा है और देखा जा सकता है कि हरियाणवी डांसर पहले पति को टीका लगाती हैं, फिर पति की आरती करती हैं और चांद को अर्घ्य देकर पति वीर साहू के हाथों पानी पीती हैं. इस वीडियो में दोनों पति-पत्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उनके फैंस भी इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं और  उनकी जोड़ी की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

सपना चौधरी ने साड़ी में भी वीडियो किया था शेयरइससे पहले दिन में सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो लाल साड़ी पहने नज़र आई थीं. उन्होंने हाथों में मेंहदी लगा रखी थी और लाल चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी लगाई हुई थी. इस लुक में नई नवेली दुल्हन की तरह नज़र आ रही थी. वीडियो में उन्हें अपने इस खूबसूरत लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘उसकी अदाओं ने दीवाना मुझे कर दिया’ गाना भी बज रहा था. इस वीडियो को भी उनके फैंस ने काफी लाइक किया और जमकर कमेंट भी किए. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा, 'चेहरे की मुस्कान हमारी और भी कमाल होती है,जब लाल सारी पर हमारी बिन्दी भी लाल होती है.'

सपना और वीर का एक बेटा भी हैबता दें कि सपना चौधरी ने 2020 में वीर साहू से शादी की थी. शादी के 9 महीने बाद ही सपना ने एक बेटे को जन्म दिया था. इसी के बाद दोनो की शादी की बात भी सभी के सामने आई थी. बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं और वह हरियाणा की बेहद पॉपुलर डांसर हैं. वहीं उनके पति वीर साहू भी सिंगर होने के साथ ही एक्टर भी हैं. वे कई म्यूजिक वीडियो में सिंगिंग करने के अलावा एक्टिंग भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Karwa Chauth 2022 Photos: शिल्पा से कैटरीना कैफ तक...एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे मनाया करवा चौथ का त्योहार, देखें खूबसूरत तस्वीरें