Puri Jagannadh Complain The Liger Distributors: अगस्त के महीने में फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि, फिल्म के निर्माताओं को इसके हिट होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ये अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. अब एक बार फिर से 'लाइगर' चर्चा में आ गई है. फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करा दी है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?


इस वजह की शिकायत दर्ज


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ से 'लाइगर' के डिस्ट्रिब्यूटर्स वारंगल श्रीनु और शोबन बाबू ने इस बात का वादा किया था कि वो उनके नुकसान की भरपाई को पूरा कर देंगें. हालांकि, बाद में फिल्म के दोनों डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अपना वादा निभाने से इनकार कर दिया. इसी के बाद पुरी जगन्नाथ ने दोनों डिस्ट्रिब्यूटर्स के खिलाफ शिकायत करनी पड़ी. बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो हुई थी, जिसे पुरी जगन्नाथ की डिस्ट्रीब्यूटर्स से की गई बातचीत का ऑडियो बताया गया था. इसमें पुरी जगन्नाथ ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को ब्लैकमेल करने के लिए फटकार लगाई थी.




पुलिस से मांगी मदद


पुरी जगन्नाथ ने डिस्ट्रिब्यूटर्स पर इस बात का भी आरोप लगाया कि दोनों मिलकर दूसरों को उनके घर पर हंगामा करने के लिए भी भड़का रहे हैं. इसी के चलते पुरी जगन्नाथ ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा मांगने के साथ उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.


पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) की ये फिल्म स्पोर्ट्स एक्शन फिल्मी थी. इस फिल्म में माइक टाइसन (Mike Tyson) भी कैमियो करते हुए नजर आए थे. इसके विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इस फिल्म में मुख्य किरदार अदा किए थे. हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी इसे आस थी.


जब 30-40 ऊंटों के झुंड में कूदे Amitabh Bachchan, सिर पर लगी चोट, हो गया था बुरा हाल