China Gate Jageera Fame Actor Mukesh Tiwari: फिल्मों में हीरो का किरदार तो लोकप्रिय होता ही है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे विलेन भी पर्दे पर नज़र आते हैं, जो हीरो पर भारी पड़ जाते हैं. उनका अंदाज लोगों को इस कदर पसंद आता है कि उनका किरदार हमेशा-हमेशा के लिए लोगों के दिलों पर छा जाता है, जिसे चाहकर भी कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक किरदार रहा है साल 1998 में आई फिल्म ‘चाइना गेट’ (China Gate) के विलेन ‘जगीरा’ (Jageera) का.


इस एक्टर ने निभाया था जगीरा का किरदार


‘चाइना गेट’ (China Gate) में ‘जगीरा’ (Jageera) का किरदार बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwai) ने निभाया था. ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म थी और पहली फिल्म में ही उनका किरादर इतना खूंखार था की वो जगीरा के नाम से छा गए. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके लुक तक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. साथ ही उनका डायलॉग ‘जै बात’ आज भी लोगों के जुबां पर सुनने को मिल जाता है.


काफी हैंडसम हैं जगीरा


जहां एक तरफ फिल्म में मुकेश तिवारी का किरदार काफी खतरनाक था, तो वहीं दूसरी तरफ रियल लाइफ में ये काफी हैंडसम दिखते हैं और उनकी रियल लाइफ फोटो देखकर आप बिल्कुल भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे कि ये जगीरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता ही हैं.






इस फिल्म में आने वाले हैं नज़र


‘चाइना गेट’ (China Gate) के अलावा जगीरा ने ‘गंगाजल’ (Gangajal), और ‘दिलवाले’ (Dilwale) जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी किया है. वहीं फिल्म ‘गोलमाल’ (Golmaal) में उन्होंने वसूली भाई बनकर लोगों को खूब हंसाया था. बहरहाल, लोगों का मनोरंजन करने के लिए मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) एक बार फिर से पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आगामी फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का हिस्सा है, जो 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में हैं.






ये भी पढ़ें-


शाही शादी, पति का धोखा और मौत! इस बुक ने खोले Princess Diana की जिंदगी के गहरे राज़


IND vs PAK: हार्दिक पांड्या की मैच विनिंग पारी पर आया पत्नी नताशा का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बात