Bollywood Actor Throwback Picture: अपने फेवरेट सितारों की पर्सलन लाइफ में लोग काफी दिलचस्पी रखते हैं. उनसे जुड़ी तमाम छोटी बड़ी चीजों को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की तस्वीर (Bollwood Actor Childhood Photo) लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको उस अभिनेता का नाम बताना है. पहचान करने के लिए हम आपको कुछ हिंट भी देंगे.

गैंग्स ऑफ वासेपुर से की करियर की शुरूआत

ये जिस एक्टर के बचपन की तस्वीर उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपना रुख एक्टिंग की ओर किया. कभी उन्होंने फिल्मों में संजय दत्त का दोस्त बनकर लोगों का मनोरंजन किया, तो कभी मेजर का किरदार निभाकर, तो कभी स्वतंत्रता सेनानी बनकर. और हर बार लोगों ने उनके अभिनय को खूब सराहा.

इस बड़ी अभिनेत्री से की है शादी

तस्वीर में ये बच्चा जितना क्यूट दिख रहा है, आज भी वो उतने ही क्यूट नज़र आते हैं और लड़किया उनके क्यूटनेस के पीछे पागल हैं. उन्होंने बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस से शादी की है, जो लगभग 20 सालों से अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से पर्दे पर अपना जादू चला रही हैं. वो शाहरुख, आमिर, अक्षय और सलमान जैसे बडे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. हालांकि सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अब तो आप पहचान ही चुके होंगे की ये किस एक्टर के बचपन की तस्वीर है.

जी हां, ये बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vikcy Kaushal)  की तस्वीर है, जिन्होंने मसान (Masaan), उरी (Uri: The Surgical Strike), संजू (Sanju), और सरदार उधम (Sardar Udham) जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इस तस्वीर में विकी क्यूट के साथ-साथ काफी मासूम भी दिख रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-

Liger Leaked: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

The Kapil Sharma Show शुरू करने से पहले अस्पताल में भर्ती हुए कपिल शर्मा, अपनी ही बीवी को पहचानने से कर दिया इनकार