Krushna and Arti Remember Old Days: जाने माने कॉमियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने अनोखे अंदाज़ से लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं उनकी बहन आरती सिंह (Arti Singh) भी छोटे पर्दे की एक पॉपुलर अभिनेत्री हैं. आज दोनों भाई-बहन किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हालांकि यहां तक पहुचंने के लिए दोनों ने काफी मेहनत और संघर्ष किया है. वहीं हाल ही में दोनों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे बुरे समय में गोविंदा मामा (Govinda) उनकी मदद किया करते थे.


पिछले कुछ समय से भले ही कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)  और आरती सिंह (Arti Singh) के अपने मामा गोविंदा (Govinda) के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब ये दोनों बुरे दौर से गुजर रहे थे और गोविंदा ने दोनों की हर तरह से मदद की थी. कृष्णा और आरती दोनों का जन्म लखनऊ में हुआ था. हालांकि बाद में मामा की तरह एक्टर बनने के लिए कृष्णा ने अपना रुख मुंबई की ओर कर लिया और फिर कुछ समय बाद आरती भी उसी सपने के साथ वहां पहुंची. लेकिन दोनों को वहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.


बेचना पड़ा था घर


बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कृष्णा और आरती ने कहा कि “हमारी मां नहीं थीं, पापा ने ही हम दोनों को पाला है. हमारी देख-भाल करने के कारण पापा काम नहीं कर पाते थे और हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. हमारा जो जुहू में घर था उसे बेचकर हमने एक कमरे का सेट किराये पर ले लिया था औऱ उसमें ही रहते थे. घर बेचने के बाद जो पैसे आए थे उससे पाप घर का खर्च चलाते थे.


मामा दिया करते थे स्कूल कॉलेज की फीस


कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने आगे बताया कि मैं कॉलेज में था और आरती स्कूल में. मामा मुझे हर महिने 2000 रुपये देते थे, साथ ही वो आरती को भी पैसे देते थे. वहीं आरती (Arti Singh) ने बताया कि मामा हर तरीके से हमारी मदद करते थे चाहे फिर वो स्कूल-कॉलेज की फीस भरना हो या फिर हमारा महिने का खर्चा हो.


ये भी पढ़ें-


Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson


The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...