Tiger Shroff Reaction On Raneet Instagram Post: रंजीत (Ranjeet) बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. हालांकि इनकी फिल्मों की एक खास बात रही कि ज्यादातर में इन्हें खलनायक की भूमिका में ही देखा गया. बहराहल, वैसे तो एक्टर अब फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों के बीच बने रहते हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसपर अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) समेत कई सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.


जलेबी खाने से पहले बेटी ने पकड़ा


दरअसल, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी दिव्यांका बेदी (Divyanka Bedi) नज़र आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि बेटी ने रंजीत को पकड़ रखा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक मज़ेदार भी कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा- ‘जलेबी खाने से पहले ही पकड़ा गया.’






बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन


रंजीत (Ranjeet) के इस पोस्ट पर अब कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाहाहा के साथ हार्ट इमोजी कमेंट किए. तो वहीं एक्टर विंदु सिंह (Vindu Singh) ने लिखा- ‘सेहत ही दौलत है और बेटी ही जीवन का सच्चा गहना है.’


बहराहल, रंजीत के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बाप-बेटी के इस मज़ेदार रिशते की भी तारीफ कर रहे हैं. तो कई रंजीत को अपना फेवरेट विलेन बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें- ये रिश्ता...की विलेन Arohi की स्टाइलिश फोटोज चुरा लेंगी आपका दिल, TV पर आने से पहले करती थीं ये काम