Armaan Malik On Marriage: अरमान मलिक जाने माने यू-ट्यूबर हैं, जो आए दिन चर्चा में रहते हैं. अरमान मलिक अपने काम से ज्यादा अपनी दो-दो शादियों को लेकर अधिक सुर्खियों में बने रहते हैं. जी हां, अरमान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक और दूसरी का नाम कृतिका मलिक है. सोशल मीडिया पर अरमान और उनकी दोनों पत्नियां अक्सर अपने वीडियोज डालती रहती हैं. जहां कुछ लोगों को तीनों की ये जोड़ी खूब पसंद आती है, वहीं कुछ ये सोचकर हैरान रह जाते हैं कि आखिर अरमान ने कैसे और किन हालातों में दो शादियां की.

कृतिका मलिक ने की मददहाल ही में में अरमान मलिक ने पायल और कृतिका के साथ एबीपी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि दो शादी की वजह से उन्हें भी बहुत मुसीबत झेलनी पड़ी. अरमान ने कहा कि लोगों को लगता था कि ये दो-दो बीवियां रखकर फेमस हो गया, लेकिन असल में ऐसा था नहीं. अरमान ने कहा कि उन्हें शुरुआत में कुछ आइडिया नहीं था कि रील्स से या फिर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. ऐसे में कृतिका ने पूरी रिसर्च की और वे सब मिलकर वीडियो बनाने लगे. धीरे-धीरे वीडियो पॉपुलर होने लगे और पैसे आने लगे. 

सुसाइड तक की आ गई थी नौबतअरमान मलिक ने कहा, "अगर हम 100 रुपए भी कमाते थे तो 90 टीम को देते थे. लोगों को मजाक लगता है कि ये तो हवाबाजी में दो बीवियों को लेकर फेमस हो गया. ऐसा कुछ नहीं है, इसके पीछे बहुत सारी चीजें खराब हुई हैं. मरने तक की नौबत आ गई थी. सुसाइड भी करने की कोशिश की. फांसी का फंदा हमारे सामने था. बहुत सारी चीजें खराब हो गई थी. तो मजाक नहीं होता". अरमान ने ये भी बताया कि जब उन्होंने कृतिका से शादी की तो पायल के घरवाले उन्हें 1 साल के लिए अपने साथ घर ले गए थे. उस दौरान वे कृतिका के साथ मिलकर रील्स बनाया करते थे. पूरे कोविड में उनके पास सिर्फ 35 हजार रुपए थे. इसके बावजूद उन्होंने अपने काम पर इसका असर नहीं पड़ने दिया. हालांकि बाद में पायल घर वापस आ गई थीं. 

ये भी पढ़ें: 

9 साल की उम्र में सेक्शुअल अब्यूज़...14 में रेप, सालों घरेलू हिंसा का शिकार हुईं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, आपबीती सुनकर रो देंगे