मुंबई: अंकिता लोखंडे वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने मंगेतर विक्की जैन के साथ शिमला में हैं. इस दौरान अंकिता लोखंडे ने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. अंकिता लोखंडे के एक वीडियो में वो स्विमिंग पुल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो की तुलना मलाइका अरोड़ा के हाल ही में आए एक वीडियो से कर रहे हैं. कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि अंकिता ने यह पोज मलाइका से कॉपी किया है.
बता दें कि बॉलीवुड के सेलेब्स वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी कपल पिक्स शेयर कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे भी इस वक्त शिमला में अपने मंगेतर विकी जैन के साथ छुट्टियां इन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान अंकिता ने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.