Shweta Bachchan Husband Nikhil Nanda: श्वेता बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं. श्वेता सोशल पर्सनैलिटी के तौर पर काफी फेमस हैं. उनके पति और बिजनेस मैन निखिल नंदा भी किसा पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे इंडिया के सबसे हेड बिजनेसमैन के लिस्ट में गिने जाते हैं. Escorts और Kubota Limited जैसे कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.                

कपूर और बच्चन परिवार से है गहरा कनेक्शन

निखिल नंदा का जन्म 18 मार्च 1974 को दिल्ली के एक अमीर और इंफ्लुएंशियल फैमिली में हुआ था. उनके पिता राजन नंदा एस्कॉर्ट्स के चेयरमैन थे और मां ऋतु नंदा फिल्म प्रोड्यूसर राज कपूर की बेटी थीं. इस तरह निखिल कपूर परिवार के पोते और बच्चन फैमिली के दामाद हैं.

श्वेता बच्चन  के साथ ये शादी थी इंडस्ट्री के लिए बेहद खास

श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी 16 फरवरी साल 1997 को हुई था. ये शादी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी शादियों में से एक बन गई थी. इस कपल के दो बच्चे हैं. नव्या नवेली नंदा जो सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं साथ ही वुमेन हेल्थ और इंपॉवरमेंट को लेकर एक प्लेटफॉर्म चलाती हैं. वही श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुके हैं.

करोड़ोे के मालिक हैं अमिताभ बच्चन के ये दामाद

निखिल नंदा ने साल 1997 में Escorts Limited में एक एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. वही काम करते हुए साल 2013 में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए. साल 2021 में एस्कॉर्ट्स ने जापान की फेमस कंपनी Kubota Corporation के साथ पार्टनरशिप सेटल की जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर Escorts Kubota Limited रख दिया गया. उनक नेटवर्थ की बात करें तो लगभग 60 से 80 करोड़ के बीच बताई गई है. वहीं उनकी कंपनी 7000 करोड़ का एनुअल टर्नओवर है.