Saif Ali Khan Grandfather Iftikhar Ali Khan Pataudi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 'पटौदी' खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जो नवाबों के नाम से जाने जाते हैं. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी बड़े नवाब थे जो इंडियन क्रिकेटर भी थे. इस बात से तो आप वाकिफ होंगे लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सैफ अली खान के दादा जी यानी मोहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी कौन थे? इफ्तियार अली खान भी क्रिकेटर थे जो अंग्रेजों के जमाने के मशहूर क्रिकेटर हुआ करते थे.


सैफ अली खान की पूरी फैमिली 'पटौदी' नवाबों के खानदान से जुड़ी है जो पुराने समय में नवाब हुआ करते थे. सैफ अली खान की फैमिली का एक बड़ा इतिहास है लेकिन हम आपको उनके दादा यानी इफ्तिखार अली खान के बारे में बताएंगे.






कौन थे इफ्तिखार अली खान? जो सैफ अली खान के दादा थे


16 मार्च 1910 को मोहम्मद इफ्तिखार अली खान भारतीय नवाब और क्रिकेट प्लेयर थे. साल 1946 में हुए इंग्लैंड टूर के दौरान इफ्तिखार भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के कैप्टन हुआ करते थे. उन्होंने ब्रिटिश इंडिया के समय इंग्लैंड टीम की तरफ से 1932 से 1934 तक खेला है. इनके पिता नवाब मोहम्मद इब्राहिम अली खान और मां शहर बानो बेगम थे. इफ्तिखार ने लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है, पढ़ाई के बाद भारत आए और क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद अपने पिता की रियासत यानी 'पटौदी' की गद्दी संभाली.


नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी की पर्सनल लाइफ


इफ्तिखार ने साल 1939 में सजिदा सुल्तान के साथ निकाह किया था जिनसे उन्हें मंसूर अली खान, सहेला सुल्तान, सबिहा सुल्तान और कुदसिया सुल्तान थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी वाइफ सजिदा अमरुद्दीन अहमद खान की बेटी थीं जो लाहौर के नवाब थे. अहमद अली खान मशहूर शायर मिर्जा गालिब के रिश्तेदार थे, ऐसा रिपोर्ट्स में बताया गया है. 5 जनवरी 1952 को नई दिल्ली में इफ्तिखार अली खान का निधन हो गया था.






नवाब मंसूर अली खान पटौदी की पर्सनल लाइफ


5 जनवरी 1941 को मंसूर अली खान का जन्म हुआ था और वो अपने पिता इफ्तिखार अली खान के एकलौते बेटे थे, इसलिए अगले नवाब वही बने. मंसूर अली खान भारीतय क्रिकेट टीम में बतौर खिलाड़ी थे जिन्होंने कई मैच भी खेले हैं. मंसूर अली खान ने फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी जिनसे उन्हें सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान तीन बच्चे हुए. वहीं सैफ अली खान के चार बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं.


यह भी पढ़ें: किराए के लिए नहीं होते थे इस एक्टर के पास पैसे, 'जंगल' ने बदली किस्मत, आज हैं हंसी के सुपरस्टार, पहचाना क्या?