सिंगर जुबीन गर्ग ने 52 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करने के दौरान हुआ है. इस वजह से संगीत की दुनिया में शोक का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें जुबीन ने एक छोटे से शहर से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई और शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई थी. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि सिंगर की कुल नेटवर्थ कितनी थी और अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए.
18 नवंबर 1972 में जुबीन का जन्म मेघालय में हुआ था, लेकिन वो पले-बढ़े असम में थे. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. 20 साल की उम्र में जुबीन ने अपना पहला असमिया एल्बम 'अनामिका' (1992) में रिलीज किया था.
या अली सॉन्ग से हुए पॉपुलर
जुबीन पिछले 30 साल से ज्याद से गाना गा रहे थे उन्होंने 40 से ज्यादा भाषाओं में 38,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए थे.इस वजह से वो इंडिया के सबसे अधिक प्रोडक्टिव सिंगर में से एक बन चुके थे. सिंगर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाना गाकर.
सिर्फ सिंगिंग नहीं कई काम में माहिर थे जुबिन
इस सॉन्ग के लिए उन्हें फिल्मफेयर,IIFA और स्टारडस्ट जैसे अवार्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा जुबीन ने 'दिल से', 'फिजा', 'मुझे कुछ कहना है', 'कृष 3' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. जुबीन सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि संगीत निर्देशनक, गीतकार, संगीतकार, एक्टर, फिल्म निर्देशन और कवि भी थे.
इतनी थी नेटवर्थ
जुबीन ने कई असमिया फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है. Business upturn के अनुसार सिंगर की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर से 8 मिलियन डॉलर के बीच थी. इसका मतलब ये है कि जुबिन अपने पीछे 50 से 65 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. जुबीन सिर्फ सिंगिंग से ही नहीं बल्कि फिल्मों, लाइव कॉन्सर्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और एक्टिंग से भी मोटी कमाई करते थे. यूट्यूब चैनल के जरिए भी सिंगर तगड़ी कमाई करते थे.
ये भी पढ़ें:-इस 'टीवी एक्टर' ने बॉलीवुड में बना लिया है बड़ा नाम, शाहरुख से लेकर बॉबी-करन जौहर तक कर रहे तारीफ