सब कुछ पाने की तमन्ना रखने वाले मिडिल क्लास लड़के की अगुवाई करते हैं शाहरूख: आनंद एल राय
एजेंसी | 04 Mar 2018 04:56 PM (IST)
आनंद एल राय ने कहा, ‘‘यही कारण है कि मुझे लगता है कि वह हमारे देश से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं क्योंकि वह एक मध्यवर्गीय वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने यह सब हासिल किया है.’’
मुंबई: फिल्म निर्देशक आनंद एल राय का मानना है कि शाहरुख खान भले ही सुपरस्टार हों, लेकिन दिल से वो अभी भी दिल्ली का एक लड़का है जो विन्रम है और यह वो खासियत है, जिसकी छवि आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में नजर आने वाली है. ‘जीरो’ में 52 साल के अभिनेता विदेश की पृष्ठभूमि में पिरोई गई प्रेम कहानी में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वह एक बौने लड़के की भूमिका में हैं जो मेरठ से न्यूयॉर्क जाता है. आनंद ने बताया, ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वो दिल्ली का लड़का है. जब कभी मैं उन्हें स्विटजरलैंड की घाटियों में देखता हूं. मुझे लगता है कि वो दिल्ली का लड़का वहां तक पहुंच गया. मुझे कभी नहीं लगा कि वो वहां नहीं हैं.’’ एक अभिनेता के तौर पर उनके बदलाव को देखने के बारे में पूछे जाने पर आनंद ने कहा, ‘‘यही कारण है कि मुझे लगता है कि वह हमारे देश से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं क्योंकि वह एक मध्यवर्गीय वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने यह सब हासिल किया है.’’ फिल्म ‘जीरो’ में एक बार फिर ‘जब तक है जान’ के कलाकार शाहरूख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना साथ नजर आने वाले हैं.