नई दिल्ली: कैटरीना कैफ, शाहरुख खान और अनिुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जीरो' के सेट से एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में हाल ही में कैटरीना कैफ मे सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं. कैटरीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
तस्वीर पोस्ट करते हुए कैटरीना ने बताया है कि ये फिल्म 'जीरो' के सेट से उनकी तस्वीर है. फिल्म 'जीरो' के लिए कैटरीना के अपने लुक पर काफी ध्यान दिया है. तस्वीर को शेयर करते समय कटरीना कैफ ने लिखा है, ‘जीरो द फिल्म… मुंबई फिल्म सिटी…'. फिल्म में कैटरीना का लुक तो सभी के सामने है हालांकि अभी तक फिल्म में उनके किरदार को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के जरिए कैटरीना कैफ, शाहरुख खान और अनिुष्का शर्मा की तिगड़ी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'जब तक है जान' के बाद एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बौने के किरदार को निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.