Zeenat Aman On First Film With Dev Anand: 70 से 80 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपनी फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था, जिनमें देव आनंद (Dev Anand), राज कपूर, अमिताभ बच्चन और संजय खान जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे. ज़ीनत ने अपनी दूसरी ही फिल्म से अपने बोल्ड अवतार से सभी का ध्यान खींच लिया था. उन्होंने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' (Haré Rama Haré Krishna) में 'नशेड़ी' और 'बोल्ड' लड़की का किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं.


ज़ीनत अमान ने देव आनंद संग पहली फिल्म पर की बात


हाल ही में, ज़ीनत अमान दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की. उन्होंने देव आनंद के साथ अपनी पहली फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में किए गए किरदार को लेकर कहा, "यह निर्देशक ओपी रल्हन थे, जिन्होंने मुझे देव आनंद से मिलवाया था. ओपी रल्हन जानते थे कि, देव आनंद फिल्म के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं. कई अभिनेत्रियों ने इस भूमिका को ठुकरा दिया था, क्योंकि वे रोमांटिक भूमिका निभाना चाहती थीं. इसलिए, ओपी रल्हन ने एक मीटिंग में मुझे देव आनंद से मिलवाया."


देश छोड़ने की योजना बना रही थीं ज़ीनत अमान


आगे ज़ीनत ने बताया कि, कैसे देव आनंद ने उन्हें फिल्म में कास्ट किया था. उन्होंने कहा, "उस समय मैं अपने परिवार के साथ देश छोड़ने और यहां से दूर जाने की योजना बना रही थी. मुझे लगता है कि, देव आनंद को मेरी पर्सनैलिटी काफी पसंद आई थी. मैं स्कर्ट पहन कर पाइप पी रही थी और उन्होंने सोचा कि, मैं इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही हूं." इससे पहले, अभिनेत्री ने कहा था कि, वह काफी खुश हैं कि, दर्शकों ने उनके सभी किरदार को काफी पसंद किया.


यह भी पढ़ें


WWE Sanga Pushpa: रेसलर सांगा पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, अल्लू अर्जुन स्टाइल में मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल


Anupama 1 July Episode: राखी ने खोला अनुपमा के लालची होने का राज, किंजल के बेबी शॉवर में होगा महासंग्राम