National Doctors Day 2022 Special: आज 1 जुलाई 2022 को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor Day) मनाया जा रहा है. डॉक्टर्स के पास ऐसा ज्ञान और अनुभव होता है कि वे इंसान को नए जीवन का वरदान देते हैं और शारीरिक परेशानियों को दूर करते हैं. इसलिए मनुष्य के जीवन और समाज में डॉक्टरों की खास भूमिका होती है. गले में स्टेथोस्कोप लटकाने और सफेद कोट पहनने वाले ये डॉक्टर्स किसी महानयक और हीरो से कम नहीं होते. बल्कि ये रियल लाइफ हीरो होते हैं.


बॉलीवुड फिल्मों में भी कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो पर्दे पर डॉक्टर की भूमिका निभा चुके हैं. जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से भी इस बात को दर्शकों तक पहुंचाया कि सच में डॉक्टर्स  का काम कितना कठिन होता है. उनके लिए न ही कोई फेस्टिवल होता है और न ही खुद के लिए वक्त. डॉक्टर्स हमेशा ही लोगों की जान बचाने के लिए एक पैर पर खड़े होते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने ऑनस्क्रीन डॉक्टर्स की भूमिका निभाई.


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘आनंद’ में डॉ. भास्कर बनर्जी के किरदार में देखा गया था. वैसे तो फिल्म में राजेश खन्ना ने आनंद की भूमिका निभाई और इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया. लेकिन अगर अमिताभ फिल्म में न होते तो शायद इसकी कहानी अधूरी होती.


कैटरीना कैफ (Katrina kaif)- अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ को डॉक्टर के रोल में देखा गया था. इस अंदाज में कैटरीना पहली बार नजर आईं.


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)- सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर ऐसे डॉक्टर के किरदार में दिखें जोकि प्यार के नशे के कारण अपनी डॉक्टरी में लापरवाही भी करते हैं.


करीना कपूर (Kareena Kapoor)- करीना कपूर जोकि खासकर ग्लैमर लुक में ही नजर आती हैं. फिल्म 3 इंडियट्स और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में करीना कपूर ने डॉक्टर की भूमिका निभाई.


आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)- बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी डॉक्टर जी बनने वाले है. वह अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे.






ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan: लंदन में फैमिली के साथ कुछ इस अंदाज में टाइम स्पेंड कर रही हैं करीना कपूर, सामने आई ये तस्वीर


Alia Bhatt In London: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट की ये Unseen तस्वीर हो रही वायरल, ढीले कपड़े और नो मेकअप लुक में आईं नजर