Zeenat Aman On Career: एक समय था, जब हिंदी सिनेमा को सिर्फ फिल्मों और उसकी कहानी के लिए जाना जाता था. हालांकि, जब ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा, तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ग्लैमर में बदल दिया था. ज़ीनत उन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने फिल्मों में नशेड़ी से लेकर एक सीधी-साधी लड़की तक, हर किरदार निभाया था. 70 और 80 के दशक में ज़ीनत ने अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों के दिलों पर राज किया था. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ज़ीनत ने अपने करियर में निभाए गए अलग किरदारों के बारे में बात की है.


'नशेड़ी' के किरदार पर बोलीं ज़ीनत अमान


'पीटीआई' के मुताबिक, हाल ही में ज़ीनत अमान दिल्ली के इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे उस समय ग्रे शेड्स के किरदारों में भी दर्शकों के द्वारा खूब प्यार मिला. चाहे वह ड्रग एडिक्ट का किरदार हो, या ओवरडोज से मरने वाली किसी इंसान का, दर्शकों ने हमेशा मेरे किरदार को स्वीकार किया. लेखकों ने फिल्मों में मेरे लिए अच्छी और बुरी लड़की समेत हर तरह के खास पार्ट लिखे, जिसने पर्दे पर अच्छा काम किया."


मां बनने के बाद ज़ीनत ने छोड़ दिया था काम


ज़ीनत अमान ने टीनेजर में ही काम शुरू कर दिया था. हालांकि, शादी और बच्चों के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने टीनेजर में भारतीय सिनेमा में अपनी जर्नी शुरू की थी और मां बनने के बाद मैंने काम करना बंद कर दिया था. भारतीय सिनेमा में मेरी यात्रा तब शुरू हुई जब मैं किशोरी थी और जब मैं मां बन गई तो मैंने काम करना बंद कर दिया। मुझे देव आनंद, राज कपूर, शम्मी कपूर, मनोज कुमार, अमज़द खान और संजय खान जैसे सितारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. ये सभी अभिनेता के साथ फिल्म निर्माता भी थे, जिन्होंने बखूबी अपने टैलेंट को साबित किया." बता दें कि, एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'पानीपत' में देखा गया था और वह जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.


यह भी पढ़ें


Amitabh Bachchan Journey: कभी किसी ने कहा ऊंट जैसा लंबा तो कभी किसी ने किया आवाज की वजह से रिजेक्ट, फिर इस तरह बिग बी बने शहंशाह


Salaar: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के लिए फैंस को करना पड़ेगा और इंतजार, मेकर्स ने इस कारण बीच में ही रोकी शूटिंग