Zeenat Aman In Hospital: बॉलीवुड की दिग्गज हसीना जीनत अमान इन दिनों बीमार हैं. वे अस्पताल में एडमिट है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वे इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थीं जिसकी वजह अब खुद जीनत ने बताई है. एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी फोटोज शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है.

जीनत अमान ने हॉस्पिटल के रिकवरी रूम से अपनी फोटोज शेयर कीं और अपनी हेल्थ अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वे अब रिकवर कर रही हैं. हालांकि उन्हें क्या हुआ है इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'रिकवरी रूम से हैलो. मैं आपको ये सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया उम्मीदों को त्याग दिया है. आखिरकार, मेरी प्रोफाइल हाल ही में काफी शांत और आधे-अधूरे मन से रही है.'

'मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए...'जीनत अमान ने आगे लिखा- जैसा कि महान भारतीय कहावत है- 'क्या करें? कागज कार्रवाई की थकान और लंबे क्लीनिंग प्रॉसेस की चिंता ने मुझे पिछले कुछ हफ्तों से बिजी रखा है. लेकिन, अब जब मैं इस एक्सपीरियंस के दूसरे पक्ष से उभर रही हूं, तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए इंस्पायर्ड महसूस कर रही हूं. आप देखते हैं कि अस्पताल की उदास, नैदानिक ​​ठंड से बढ़कर कुछ भी नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और आवाज उठाने का क्या मतलब है. इसलिए और ज्यादा सिनेमैटिक पीस और ज्यादा पर्सनल हिस्ट्री और ज्यादा फैशन, और ज्यादा कुत्ते और बिल्लियां, और हां, बिल्किल और ज्यादा राय की उम्मीद करें. क्या कोई ऐसा विषय है जिसके बारे में आप चाहते हैं कि मैं लिखूं? इसे कमेंट में छोड़ दें, और मैं बिल्कुल कुछ चुनूंगी जिस पर मैं डिटेल से चर्चा करूं.'

इंस्टाग्राम पर पूरे किए दो सालएक्ट्रेस ने लिखा- 'एक अलग बात ये है कि फरवरी में मैंने सोशल मीडिया पर दो साल पूरे किए और अप्रैल में मेरे 800,000 फॉलोअर्स हो गए. मैंने इस सफर की शुरुआत घबराहट के साथ की थी जो सशक्तिकरण में बदल गई और फिर मोहभंग में बदल गई और अब नई जिज्ञासा में बदल गई है. मुझे ये प्लेटफॉर्म पसंद है जो मुझे परमिशन देता है, लेकिन मुद्रीकृत सोशल मीडिया की चालबाजियों में कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करता है. क्योंकि मैं यहां आपसे जुड़ती हूं और कभी-कभी इस अकाउंट से पैसे भी कमाती हूं, इसलिए मेरे लिए आपको ये याद दिलाना बहुत जरूरी है कि इंस्टाग्राम रिएलिटी नहीं है.'

'उन हैंडल को म्यूट करें जो आपको अपने बारे...'जीनत आगे कहती हैं- 'अब आप में से कई लोग मुझे मेरे अपने बेटों से भी ज्यादा गंभीरता से लेते हैं, इसलिए जब मैं कहती हूं तो ध्यान दें - आपको दिन में 6 घंटे बिना सोचे-समझे अपने फीड को स्क्रॉल करने में बिताने की जरूरत नहीं है. इसे एक बूढ़ी महिला की बात मानें और उन हैंडल को म्यूट करें जो आपको अपने बारे में बुरा महसूस कराते हैं, आपके न्यूरोसिस को बढ़ाते हैं या आपको खरीदने के लिए मजबूर करते हैं. मैं आपकी इंगेजमेंट का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही हूं क्योंकि मैं ठीक हो रही हूं. अपनी प्यारी आंटी Z से ढेर सारी गले मिलें और शुभकामनाएं लें जो आज शाम बहुत खुशमिजाज मूड में हैं.'

'द रॉयल्स' में दिखाई देंगी जीनत अमानबता दें कि जीनत अमान बहुत जल्द सीरीज 'द रॉयल्स' में दिखाई देंगी. 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस सीरीज में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा साक्षी तंवर और नोरा फतेही भी सीरीज में दिखाई देंगी.