Shah Rukh Khan On Jihad: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना से पूरा देश गुस्से से उबर रहा है. इस घटना में 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था और कई घायल हुए. आतंकवादियों ने चुन चुन कर हिंदूओं का नरसंहार किया था. गौर करने वाली बात ये है कि ये आतंकी अपने इन भयावह हमलों के पीछे ‘जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल जरूर करते हैं. वहीं इन सबके बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुपरस्टार ने ‘जिहाद’ का सही मतलब बताया है.
शाहरुख खान ने समझाया 'जिहाद' का सही मतलब'वायरल क्लिप में सुपरस्टार शाहरुख खान ‘जिहादी’ का सही मतलब समझाते हुए कहते हैं, "मैं इस्लामिक धर्म का हूं, मैं मुस्लिम हूं.हमारे धर्म में एक शब्द है जिसका दुरुपयोग किया जाता है जिहाद, जिहाद का थॉट प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसे अपने अंदर के बुरे विचारों पर विजय पाना, उसके लिए लड़ना, उसे जिहाद कहते हैं. बाहर सड़कों पर लोगों को मारना जिहाद नहीं कहलाता,"
पहलगाम में आतंकियों ने किया नरसंहारबता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने टूरिस्टों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं. इन आतंकियों ने पहले टूरिस्टों का नाम पूछा, धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा. इसके बाद इन आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदूओं को मौत के घाट उतार दिया. इस जघन्य नरसंहार में 26 मौतें हुईं और कई घायल हुए. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे देश में गुस्सा है और लोग सरकार से कड़े एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं. इन सबके बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए देश से सभी पाकिस्तानियों को जाने का अल्टीमेटम सुना दिया है साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा भी बैन कर दिया है.
शाहरुख खान वर्क फ्रंटशाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे अपनी बेटी सुहाना खा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अभिनय की शुरुआत की थी. किंग में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और मुंज्या फेम अभय वर्मा भी हैं और यह कथित तौर पर फ्रांसीसी फिल्म लियोन का भारतीय रीमेक है. पठान, जवान और डंकी की सफलता के बाद यह शाहरुख की अगली बड़ी फिल्म होगी.