Actress Movies Collected Rs 3000 Crore: सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटोज़ वायरल होती रहती हैं. अब एक एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फोटो सामने आई है. इन्होंने आमिर खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं, लेकिन फिर एक-दो और फिल्मों में काम करने के बाद अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. 


कौन है फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची?
अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं. फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची जायरा वसीम हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इसमें एक्ट्रेस ने आमिर खान की बेटी और यंग गीता फोगाट का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.




सुपरस्टार की फिल्म से किया डेब्यू
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म 'दंगल' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मूवी ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 2070.03 करोड़ रुपये हुई थी. 




15 करोड़ी फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई
इसके बाद जायरा वसीम ने आमिर खान के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म में काम किया, जिसका बजट महज 15 करोड़ रुपये था. इसमें अपनी अदाकारी से जायरा वसीम ने एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीत लिया था. भारत में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 63.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 912.75 करोड़ रुपये था.




प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में काम कर बटोरीं सुर्खियां 
जायरा वसीम आखिरी बार 'द स्काय इज पिंक' में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की बेटी का रोल निभाया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 34.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.




तीन फिल्मों ने किया 3000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन
हैरानी की बात है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने इस्लाम धर्म के लिए बॉलीवुड को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. इस तरह जायरा वसीम अपने पूरे करियर में सिर्फ तीन हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिनका टोटल कलेक्शन लगभग 3016 करोड़ रुपये होता है.


यह भी पढ़ें-Animal में भाई Bobby Deol के इस सीन को देख सीट से उठकर बाहर चले गए थे Sunny Deol, जानें क्या थी वजह?