लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स घर में कुकिंग, रीडिंग, वीडियो कॉल सहित अन्य कामों में अपना टाइम बिता रहे हैं. और इसकी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस चैट में रणवीर और दीपिका की फैमिली रणवीर सिंह को बेहतरीन इंटरव्यू देने के लिए बधाई दे रहे हैं.
स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे चैट की शुरुआत दिपिका पादुकोण की अम्मा उज्जवाल पादुकोण से होती है जोर रणवीर सिंह की सराहना कर रही हैं. वह लिखती है, 'बहुत ही रुचिकर साक्षात्कार रहा. हर मिनट को एन्जॉय किया.' इसके रिप्लाई में रणवीर उन्हें थैंक्यू बोल रहे हैं. दीपिका ने अपने मोबाइल में रणवीरि सिंह का नंबर हैंडसम के नाम से सेव किया हुआ है. अगली लाइनों में दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादूकोण लिखते हैं,'बहुत ही उचित और जानकारी पूर्ण. बहुत ही अच्छा बोला.'
यहां देखिए दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट-