नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ज़हीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने इसी साल अप्रैल में सगाई कर के अपने फैन्स को चौका दिया था. ज़हीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उस समय सागरिका के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सागरिका अपनी सगाई की अंगूठी दिखाती हुईं नज़र आईं थी.


 





लेकिन अब ज़हीर और सागरिका के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है. बॉम्बे टाइम्स ने सोर्स के हवाले से खबर दी है कि ज़हीर और सागरिका इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबर के मुताबिक ज़हीर 27 नवंबर को शादी करेंगे.


कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने करीबियों को शादी के लिए दावत भी दे दी है. शादी समारोह का कार्यक्रम दो जगह होने की बात कही गई है. पहले मुंबई फिर पुणे में.



ज़हीर खान और सागरिका घाटगे के अफेयर की चर्चाएं अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं. बता दें कि फिल्‍म 'चक दे इंडिया' में सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान के साथ हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी.


गौरतलब है कि ज़हीर और सागरिका के साथ होने की बातें युवराज सिंह की शादी में सामने आईं थीं, जहां दोनों एक साथ कपल की तरह पहली बार लोगों के सामने आए थे.