Pakistani Actresses Supported Palestine: इजराइल-फिलिस्तीन के युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अलग-अलद देश दो गुटों में बंट गए हैं जिसमें कोई इजराइल की तूती बोल रहा है तो कोई फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का नाम भी शुमार हो गया है. पाकिस्तान की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतर आई हैं और जंग से हो रही तबाही पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखाई दे रही हैं.


पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है. उन्होंने फिलिस्तीन का झंडा पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये जंग नहीं है, नरसंहार है, इसे वही कहो जो यह है.'






फिलिस्तीन के सपोर्ट में युमना जैदी का पोस्ट
एक्ट्रेस युमना जैदी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है- 'मेरे प्यारे खूबसूरत फिलिस्तीन, ये दुनिया भले ही तुम्हें न सुन रही हो, लेकिन फिक्र मत करो, हम सभी सुनवाई के लिए दुआ कर रहे हैं.' बता दें कि इस पोस्ट के साथ एक दुआ भी लिखी हुई है. 



युमना ने पोस्ट किया दो साल पुराना वीडियो
युमना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो साल पुराना अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे फिलिस्तीन के सपोर्ट में बोर्ड लिए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'इस वीडियो को दो साल पहले बनाया था, यह अब भी फीड में है. लेकिन अब वॉइलेंस दोगुना हो गया है... हम मु्सलमान मुश्किल वक्त में मजबूत रहें....आमीन.'







सबा कमर ने किए कई पोस्ट
एक्ट्रेस सबा कमर ने अपने एक्स अकाउंट पर फिलिस्तीन का सपोर्ट करते हुए कई पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में सबा ने लिखा- 'इजराइल ने एक अस्पताल पर बमबारी की, एक अस्पताल! 500 से ज्यादा लोगों की हत्या. यह एक युद्ध अपराध है!'





एक दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'नरसंहार बंद करो.'






कई दूसरी एक्ट्रेसेस ने भी किया फिलिस्तीन को सपोर्ट
इसके अलावा दानानीर, हुमा जहरा, नादिया जमील जैसी कई दूसरी एक्ट्रेसेस भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में दिखाई दी हैं. एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिलिस्तीन के लिए दुआ करने और जंग रोकने की अपील की है.


ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 OTT Release: अब ओटीटी पर Ayushmann Khurrana चलाएंगे 'पूजा' की अदाओं का जादू! जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे 'ड्रीम गर्ल 2'