Yukta Mookhey Unknown Facts: 7 अक्टूबर 1977 के दिन बेंगलुरु में जन्मीं युक्ता मुखी भले ही सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन वह आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साल 1999 के दौरान मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर युक्ता सुर्खियों में आईं. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत की. हालांकि, ज्यादा कामयाब नहीं हो पाईं. इसके बाद उन्होंने जिसे अपना राजकुमार चुना, वह ही उन पर अत्याचार करने लगा. बर्थडे स्पेशल में हम आपको युक्ता मुखी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


दुबई में हुई युक्ता की परवरिश


बेंगलुरु में रहने वाले सिंधी परिवार में जन्मी युक्ता मुखी ने कभी ग्लैमर की दुनिया के बारे में सोचा तक नहीं था. युक्ता की तो परवरिश भी दुबई में हुई थी. हालांकि, उनका परिवार 198 के दौरान मुंबई लौट आया था. मुंबई में युक्ता की मां ने एक ग्रूमिंग सैलून खोला, जबकि उनके पिता कपड़े की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए. 


युक्ता की किस्मत ने यूं ली करवट


युक्ता मुखी ने साल 1999 के दौरान फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का रास्ता अपने लिए खोल लिया. अपने हुस्न और दिमाग के दम पर उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भी अपने नाम कर ली. इसके बाद युक्ता के लिए बॉलीवुड के दरवाजे अपनेआप खुल गए. 


ज्यादा लंबाई बनी करियर में दुश्मन


युक्ता मुखी ने साल 2002 के दौरान फिल्म प्यासा से युक्ता मुखी ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने कटपुतली, लव इन जापान, कब कहाबा तू आई लव यू, मेम साहब - लॉस्ट इन ए मिराज,, स्वयंसिद्ध, गुड न्यूज आदि फिल्में शामिल हैं. आज के दौर में हर कोई ज्यादा लंबाई के लिए बेचैन रहता है, लेकिन युक्ता के लिए उनकी लंबाई ही उनकी दुश्मन बन गई. दरअसल, युक्ता मुखी की लंबाई 6.1 फीट है. 


जिसे चुना राजकुमार, उसने किया अत्याचार


बता दें कि करियर में कामयाबी नहीं मिलने पर युक्ता मुखी ने साल 2008 के दौरान न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली को अपना हमसफर बना लिया. हालांकि, शादी के पांच साल बाद युक्ता ने ऐसा खुलासा किया, जिससे हर किसी के होश उड़ा दिए. साल 2013 के दौरान उन्होंने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जून 2014 के दौरान दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. युक्ता मुखी का एक बेटा है, जिसकी कस्टडी उनके ही पास है.


Netflix पर इन 5 Documentries को नहीं देखा तो होगा पछतावा, दिल दहलाए देंगी सच्ची घटना पर आधारित ये कहानियां