Yodha Vs Bastar Worldwide Collection: बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो नई फिल्में 'योद्धा' और 'बस्तर' ने दस्तक दी. एक तरफ जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रदर्शन कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. वहीं अब इन दोनों फिल्मों का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सामने आया है. तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड वाइड इन दोनों मूवी ने चार दिनों में कितनी कमाई की है...


'योद्धा' की रफ्तार हुई धीमी
'योद्धा' को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देशभक्ति के रस में डूबी फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 18.44 करोड़ का बिजनेस किया है. तो वहीं वर्ल्डवाइड भी योद्धा अच्छा कारोबार कर रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की पेट्रोटिक फिल्म 'योद्धा' ने चार दिनों में महज दुनियाभर में 23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.  



अदा शर्मा की 'बस्तर' का निकला दम
वहीं 15 मार्च को रिलीज हुई बस्तर तारीफ के बावजूद भी कुछ बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई नजर आ रही है. वहीं अदा शर्मा की इस फिल्म की कहानी बॉक्स ऑफिस पर शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 4 दिनों में पूरी दुनियाभर में सिर्फ 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई है. फिल्म जिस रफ्तार से दुनियाभर में आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि बस्तक का दम कभी भी बॉक्स ऑफिस पर निकल सकता है. 


बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करना चाहती हैं. फिल्म में अदा शर्मा के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.



ये भी पढ़ें: कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, को-स्टार संग रहे अफेयर के चर्चे, फिर करियर के पीक पर छोड दी थी इंडस्ट्री, आज जी रही गुमनाम जिंदगी