The Great Khali in Huma Qureshi Show: महारानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' से लोगों को हर वीकेंड कॉमेडी डोज दे रही हैं. हर सैटरडे और संडे एक्ट्रेस अपनी कॉमेडी की टोली के साथ लोगों को गुदगदाने आ जाती हैं. इस शनिवार शो में जज के तौर पर द ग्रेट खली नजर आएंगे. शो के इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन इस शो की शूटिंग के दौरान खली को गुस्सा आ जाता है.  शो का टीजर सामने आ चुका है. 


टीजर वीडियो में क्या है


खली वाला ये शो इसी हफ्ते वीकेंड पर टीवी पर दिखाया जाएगा. अपकमिंग एपिसोड के टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि पारितोश त्रिपाठी खली बन कर स्टेज पर आते हैं. परितोश अपनी डायलॉग डिलिवरी शुरू करते हुए खली की तरफ इशारा करते हैं. वो कहते हैं- 'इस आदमी में इतना तेल है कि अमेरिका भी इसकी तलाश में जुटा हुआ है'. वो आगे कहते हैं- 'अगर एक हाथ के ऊपर दूसरा हाथ घुमाया जाए तो कड़ाही में से भटूरे निकलेंगे'. 


 






 


इस वजह से आया खली को गुस्स 


खली को परितोश का ये एक्ट पसंद नहीं आता है और वो गुस्से में तिलमिला जाते हैं. इसके बाद खली कहते हैं - एक लिमिट होती है, ये क्या बकवास तुम कर रह हो. इतना कहने के बाद खली गुस्से में टेबल कुर्सी को तोड़ना शुरू कर देते हैं. शो में खली का गुस्सा देखकर परितोश और हुमा कुरैशी दोनों डर जाते हैं. हालांकि शो के टीजर में अक्सर बात बढ़ा चढ़ा कर दिखाई जाती है. माना जा रहा है कि खली का ये गुस्सा भी परितोश के एक्ट का ही एक हिस्सा होने वाला है.


बता दें इससे पहले शो में एनिमल कास्ट भी आ चुकी है. शो में कुछ परफॉर्मर होते है जो कि जजेस के सामने परफॉर्म करते हैं. खली ने भी तीन दिन पहले इस शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस खली के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रही हैं. देखते ही देखते खली भी इस पंजा वॉर को हार जाते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में खली ने लिखा है 'पहली बार हारा हूं'. फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लोगों को एपिसोड से पहले का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. 


ये भी पढ़ें: वो पंजाबी सिंगर जिसकी एक गाने की कीमत है किसी बड़े बॉलीवुड स्टार की 3 घंटे की फिल्म की फीस के बराबर