Yodha Box Office Collection Day 2: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लंबे समय के बाद एक्टर की फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है. सिद्धार्थ को बड़ी स्क्रिन पर देखने के लिए फैंस बैचेन थे. अब 15 मार्च को उनकी मच अवेटेड फिल्म योद्धा रिलीज हो गई है. फिल्म को फैंस से मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म की शुरुआत ठीकठाक रही. योद्धा ने पहले दिन  बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की कमाई की. वहीं खबरें हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है.


योद्धा ने दूसरे दिन कमाए कितने?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन योद्धा की कमाई में उछाल देखा गया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 10 करोड़ हो गया है. आने वाले दिनों में फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने की उम्मीदें हैं.  बता दें कि अभी तक फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े नहीं आए हैं.






सिद्धार्थ की फिल्म में दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर डायरेक्ट किया है.


फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था- योद्धा पूरी तरह से फिक्शन फिल्म है. हमने नई टास्क फोर्स क्रिएट की है-'योद्धा'. हमने जीरो से कुछ क्रिएट किया है. इस फिल्म में हमने कई सारे चेंजेस किए हैं. इस फिल्म में एक्शन भी शेरशाह से अलग है. यहां मैं ज्यादा एनर्जेटिक हूं. मुझे लगता है कि ये मेरे बेस्ट एक्शन सीक्वेंस है.


एक्टर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें पिछली बार उन्हें मिशन मजनू में देखा गया था. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो वेब शो इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आए थे.


ये भी पढ़ें- महाबजट में बनी इन 8 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल, लिस्ट में अमिताभ से लेकर शाहरुख तक का नाम है शामिल