Worldwide Highest Grossing Movie Of 2023: साल 2023 में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कईं फिल्में रिलीज हुई. इनमें से कईं फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने देश ही नहीं पूरी दुनिया में बवाल मचा दिया. इन फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और मेकर्स को मालामाल कर दिया. चलिए आज यहां इस रिपोर्ट में जानते हैं दुनियाभर में धुंआधार कमाई करने वाली साल 2023 की फिलमों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.


साल 2023 में इन फिल्मों ने दुनिया में मचाया बवाल
साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और सनी देओल सहित कईं स्टार्स की फिल्में शामिल हैं. इस साल शाहरुख खान ने पठान और फिर जवान से देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ाया तो वहीं सनी देओल ने भी अपनी गदर 2 से वर्ल्डवाइड जोरदार गदर मचाया. वहीं रणबीर कपूर ने एनिमल से अपना लोहा मनवाया, इन सबके बीच साउथ के थलाइवा यानी रजनीकांत की जेलर का भी वर्ल्डवाइड खूब जलवा देखने को मिला.


'पठान'-'जवान', 'एनिमल', 'गदर 2' और 'जेलर' की वर्ल्डवाइड कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने अपने एक्स अकाउंट पर साल 2023 की वर्ल्डवाइड  हाईएस्ट कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है. सुमित द्वारा किए गए ट्विट के मुताबिक शाहरुख खान की 'जवान' इस लिस्ट में टॉप पर है. वहीं 'पठान' दूसरे और 'एनिमल' तीसरे नंबर पर है. जबकि 'गदर 2' चौथे और 'जेलर' पांचवें नबर है. इन फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो



  • जवान ने दुनियाभर में 1150 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • पठान ने वर्ल्डवाइड 1045 करोड़ कमाए

  • एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 885 करोड़ है ( एक्सपेक्टेड लाइफटाइम कलेक्शन 900+) है.

  • गदर 2 ने दुनियाभर में 690 करोड़ की कमाई की है.

  • जेलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 610 करोड़ रुपये है.


 



 


'सालार' और 'डंकी' भी दुनियाभर में मचा रही धमाल
बता दें कि  फिलहाल दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर 'सालार' और शाहरुख खान की 'डंकी' भी धमाल मचा रही हैं. जहां डंकी ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं सालार 500 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्में दुनियाभर में कितना कमाई कर पाई हैं और क्या ये साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों का वर्ल्डवाइड का रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं या नहीं. 


ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अपनी मां अनुपमा से टकराएगी छोटी अनु , डिंपी के घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगाएगा वनराज