Arbaaz Khan Sshura Khan Video: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है. अरबाज और शूरा की शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. अरबाज और शूरा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी के बाद अरबाज और शूरा बाहर निकले थे मगर वह पैपराजी से बचकर निकल गए थे. एक बार फिर अरबाज और शूरा ने ऐसे ही किया है.

Continues below advertisement

अरबाज और शूरा गुरुवार की रात को बाहर निकले थे. पैपराजी से बचने के लिए दोनों अलग ही चल रहे थे और शूरा फोटोज क्लिक कराने के बचने के लिए फेस नीचे करके साइड में चल रही थीं.

पैप्स को नहीं दिए पोजशादी के बाद अरबाज और शूरा को घूमता देख फैंस को अच्छा लग रहा है मगर ये कपल पैप्स के लिए पोज देने से बच रहा है. हालांकि बीती रात शूरा ने पैप्स को पोज नहीं दिया लेकिन उन्हें देखकर मुस्करा रही थीं.

Continues below advertisement

शूरा के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स के साथ सिल्क जैकेट और स्नीकर पहने थे. वहीं अरबाज के लुक की बात करें तो उन्होंने हाफ स्लीव्स स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ डेनिम कैरी की थी.

बता दें शूरा औह अरबाज की मुलाकात उनकी आने वाली फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. दोनों ने 24 दिसंबर को अरबाज की बहन अर्पिता के घर पर निकाह किया था. निकाह में पूरी खान फैमिली और इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.

अरबाज ने शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमारे खास लोगों की मौजदूगी में मैं और मेरी इस दिन से जिदंगीभर प्यार की शुरुआत करते हैं. आपकी दुआओं की जरुरत है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: क्या टूट जाएगी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी? बिग बॉस हाउस में एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं तुम्हारी जिंदगी में और नहीं...'