Yami Gautam Pregnancy: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेटेड एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ को फुल एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 50 दिनों से ज्यादा हो जाने के बाद भी सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन कर रही है.


वहीं  यामी अपने फिल्म निर्माता पति आदित्य धर के साथ अपने पहले बच्चे के का वेलकम भी करने वाली हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. इस बीच यामी ने खुलासा किया कि उनके पति और पूरी फैमिली नन्हे मेहमान के वेलकम की तैयारियों में जुटा हुआ है.


यामी गौतम अपने होने वाले बेबी को लेकर हैं बेहद एक्साइटेड
यामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मेरा परिवार यहां मुंबई में है और मेरी बहन सुरीली जल्द ही मेरे साथ जुड़ेंगीं. " पारंपरिक मूल्यों के बारे में बात करते हुए, यामी ने खुलासा किया, "हमारे पास वास्तव में नर्सरी बनाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है." यामी ने कहा, "हम बहुत एक्साइटेड हैं."


 






यामी को पति आदित्य धर ने पढ़ने के लिए दी हैं ये किताबें
अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले आदित्य धर अपनी पत्नी यामी का प्रेग्नेंसी के दौरान पूरा ख्याल रख रहे हैं. इसे लेकर यामी कहती हैं वह लगातार ये पूछते रहते हैं कि वे ठीक है या नहीं. वे ये भी पूछते हैं कि उन्हें हर दिन क्या खाने या करने का मन करता है. यामी ने ये भी खुलासा किया कि आदित्य ने उन्हें प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में पढ़ने के लिए अमर चित्र कथा और रामायण दी है. यामी ने ये भी कहा कि उनकी मां भी प्रेग्नेंस के दौरान यही पढ़ा करती थीं. यामी को इन दिनों एमएस सुब्बुलक्ष्मी का म्यूजिक सुनकर काफी सुकून मिलता है. 


यामी गौतम वर्क फ्रंट
पेशेवर मोर्चे पर, यामी गौतम खुशी से झूम रही हैं. दरअसल उनकी  फिल्म आर्टिकल 370 को थिएटर में टिके हुए 50 दिनों से ज्यादा हो गए हैं. इससे पहले एक्ट्रेस की ‘ओएमजी 2’ भी सफल रही थी. फिलहाल यामी ब्रेक पर हैं और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: Box Office Collection: तीसरे मंगलवार कम हुई 'क्रू' की कमाई तो करोड़ों में कमा रही 'द गोट लाइफ', 'फैमिली स्टार' का रहा ऐसा हाल!