Yami Gautam On her Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति फिल्ममेकर आदित्य धर के बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. इस बात का खुलासा कपल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मां बनने के बाद कैसा लगा रहा है. यामी ने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें क्या सलाह दी थी.
पहली प्रेग्नेंसी को लेकर यामी गौतम ने कही ये बातहाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने कहा कि 'मुझे बहुत अच्छा और सशक्ति महसूस हो रहा है. मदरहुड आपको एक अलग तरह का आत्मविश्ववास देता है. मैं अचानक से बहुत ज्यादा स्पेशल फील करने लगी हूं. मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है और ये बदलाव काफी अच्छा है. दुनिया को देखना का मेरा नजरिया बदल गया है.'
कहा 'अचानक स्पेशल फील कर रही हूं'एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि 'ये बात तो सच है कि प्रेगनेंसी के दौरान आप काफी ओवर इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करना जरूरी है क्योंकि इसका असर आपके बच्चे पर पड़ सकता है. मैं बस खुश रहने की कोशिश कर रही हूं. इसके लिए मैं अच्छा खाना खाती हूं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती हूं. ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा पल है और मैं इसे किसी भी हालत में ओवरथिंक करके बर्बाद नहीं करना चाहती.'
मां ने क्या दी सलाह ये भी बताायावहीं यामी ने बताया कि उन्हें आर्टिकल 370 की शूटिंग के दौरान पता लगा था कि वह प्रेग्नेंट हैं. हांलाकि, उन्होंने पहला ही सारे मुश्किल सीन्स शूट कर लिए थे. ऐसे में एक्ट्रेस की मां ने उनसे कहा कि 'यामी यह अच्छी बात है कि तुम्हारी मेहनत तुम्हारे बच्चे के अंदर भी चली जाएगी. एक मेहनता मां बनो.'
इस दिन रिलीज होगी आर्टिकल 370वहीं आर्टिकल 370 की बात करें इस फिल्म में यामी एनआईए ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 23 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.