Kuch Khatta Ho Jaay Box Office Collection Day 1: हर शुक्रवार बड़े पर्दे पर कोई ना कोई फिल्म जरूर रिलीज होती है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों फेमस सिंगर गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ ने दस्तक दी. इस फिल्म में गुरु के साथ सई मांजरेकर ने स्क्रीन शेयर की है. गुरु-सई की इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी. हालांकि ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के रिलीज होने के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की?


कुछ खट्टा हो जाएकी पहले दिन की कमाई कितनी रही?
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्मस मिला है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि ‘कुछ खट्टा हो जाए’ दर्शकों को एंटरनेट करेगी और पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर लेगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म  रिलीज के पहले दिन ही सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. वहीं अब ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की ओपिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुछ खट्टा हो जाए’ ने रिलीज के पहले दिन महज 25 लाख की कमाई की है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं सही डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


 वीकेंड पर ‘कुछ खट्टा हो जाए की कमाई में आ सकता है उछाल
‘कुछ खट्टा हो जाए’ अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से लाखों में कमाई की. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये शनिवार और रविवार की छुट्टी के दिन अच्छा खासा कलेक्शन करेगी. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि ‘कुछ खट्टा हो जाए’ वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.






कुछ खट्टा हो जाए स्टार कास्ट और कहानी
‘कुछ खट्टा हो जाए’ में गुरु रंधावा और सई मांजरेकर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण ने सपोर्टिंग रोल निभाया है. फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जो एक ऐसी लड़की की कहानी है जो आईएएस बनने के लिए काफी मेहनत कर रही  है. हालांकि उसकी शादी गुरु रंधावा से कर दी जाती है. इसके बाद कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न आते हैं.


ये भी पढ़ें:-Lal Salaam BO Collection Day 8: रजनीकांत की 'लाल सलाम' ने 8 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन