Article 370 Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस शुक्रवार यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शुरुआत अच्छी हो सकती है. ये फिल्म नेशनल चेन्स में अच्छी कमाई कर सकती है और पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई कमाल की होगी ऐसा ट्रेड एनालिस्ट का मानना है. इस फिल्म में यामी गौतम का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म आर्टिकल 370 के प्रॉड्यूसर्स में यामी गौतम के पति आदित्य धर भी शाामिल हैं.


फिल्म आर्टिकल 370 का निर्देशन इस फिल्म का निर्देशन आदित्य जामभले ने किया है. फिल्म में आर्टिकल 370 क्यों लगाया गया था और इसे किस तरह हटाया गया, इसकी पूरी कहानी देखने को मिलेगी. फिलहाल आपको फिल्म कितने की ओपनिंग कर सकती है इसके बारे में बताते हैं.


पहले दिन कितना कमा सकती है 'आर्टिकल 370'?


23 फरवरी को फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज हो रही है और इसी दिन 'सिनेमा लवर्स डे' सेलिब्रेट किया जाएगा. जिसमें हर फिल्म को 99 रुपये में दिखाया जाएगा. ये ऑफर फिल्म आर्टिकल 370 पर भी लागू होगा तो ऐसा हो सकता है कि भारी मात्रा में इसे लोग देखने पहुंचें. वहीं Sacnilk की रिपोर्टस के मुताबिक, 22 फरवरी की दोपहर तक फिल्म आर्टिकल 370 के 80 हजार से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं, ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन के लिए लगभग 100 टिकट्स बिक सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म 6 से 8 करोड़ के बीच की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि, फिल्म 5 करोड़ से ज्यादा की ही ओपनिंग करेगी, ऐसा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है.






इसी फिल्म के साथ विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक भी रिलीज होगी तो फिल्म आर्टिकल 370 पर कहीं ना कहीं असर तो पड़ेगा ही. फिल्म आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल में हैं जबकि अरुण गोविल और प्रीयमणि भी अहम रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को आदित्य धर ने प्रॉड्यूस किया है जो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक रहे हैं. अब फिल्म आर्टिकल 370 पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है, इसके बारे में 23 फरवरी की शाम तक ही रिपोर्ट आएगी, जिसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, दूल्हा-दुल्हन के लिए लिखा खास पोस्ट हुआ वायरल