What The Hell Navya  Podcast: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपना पॉडकास्ट चलाती हैं. उनके पॉडकास्ट का नाम 'व्हाट द हेल नव्या' है जो उनके यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होता है. नव्या नवेली के इस पॉडकास्ट का इन दिनों दूसरा सीजन चल रहा है जिसका चौथा एपिसोड 22 फरवरी की शाम को 7 बजे आप देख सकेंगे. इस बार नव्या के छोटे भाई अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) आए हैं. इससे पहले श्वेता बच्चन और जया बच्चन भी आईं. अब फैंस चाहते हैं कि ऐश्वर्या राय शो में आएं.


बीते दिनों ये खबरें थीं बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ अनबन है, हालांकि ये सिर्फ अफवाहें थीं. वहीं जब नव्या नवेली के पॉडकास्ट में बच्चन फैमिली के एक-एक लोग आ रहे हैं, वहीं लोग अब ऐश्वर्या राय को देखना चाहते हैं.


नव्या नवेली के पॉडकास्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन?


'व्हाट द हेल नव्या' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें अगस्त्य नंदा अपनी नानी जया बच्चन, मां श्वेता बच्चन और बहन नव्य नवेली के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को फैंस का फी पसंद कर रहे हैं और अगस्त्य को यंग अभिषेक बच्चन बुला रहे हैं. अगस्त्य काफी हद तक अपने मामा अभिषेक बच्चन की तरह लग रहे हैं. अभिषेक जब इंडस्ट्री में आए थे तो अगस्त्य जैसे ही लगते थे. अब इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स को भी देख लीजिए जिसमें लोग इस पॉडकास्ट में ऐश्वर्या राय को भी देखना चाहते हैं.






कमेंट बॉक्स में बहुत से लोग अगस्त्य को उनके मामा अभिषेक बच्चन के लुक लाइक बता रहे हैं. वहीं फैंस अब 'व्हाट द हेल' पॉडकास्ट में ऐश्वर्या राय को देखना चाहते हैं. नीचे आपको कुछ कमेंट्स की झलकियां दिखा रहे हैं, आप खद ही देख लें लोग क्या बोल रहे.












आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन और नव्या नवेली रिलेशन में मामी-भांजी लगती हैं, और लोग चाहते हैं नानी, मां, भाई के बाद अब ऐश्वर्या राय यानी नव्या अपनी मामी को शो में बुलाएं. इसकी डिमांड इसलिए भी है क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच का रिलेशन कैसा है. जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने पहले ही इस पॉडकास्ट में बच्चन फैमिली के कई राज खोले हैं तो अब लोग ऐश्वर्या राय को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.


यह भी पढ़ें: Crakk- Article 370 BO Day 1 Prediction: 'आर्टिकल 370' और 'क्रैक कितने करोड़ से कर सकती हैं ओपनिंग, जानिए- बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन