Yami Gautam looks stunning in red maxi dress: यामी गौतम धर ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे रेड मैक्सी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. यामी इस ड्रेस में गजब खूबसूरत दिख रही हैं. कंफर्ट और फैशन का फ्यूजन दिखाती यह ड्रेस यामी पर बहुत जंच रही है. यामी की इस ड्रेस की कीमत करीब 78 हजार रुपए है. यह ड्रेस स्टाइल और कंफर्ट का बहुत बढ़िया कांबिनेशन है. उस पर पहनने वाला अगर यामी की तरह खूबसूरत हो तो कहना ही क्या.


खुले बालों से कम्प्लीट किया लुक –


इस ड्रेस में डीप वी नेक है और ये यामी के पैरों तक को कवर कर रही है. अपने लुक को कांप्लीमेंट करने के लिए यामी ने बालों को खोला है और बहुत ही लाइट मेकअप किया है. नीट आई मेकअप के साथ इस ब्राइट रेड ड्रेस की खूबसूरती और बढ़ गई है. रही-सही कसर पूरी कर दी यामी के नेकपीस ने. फ्लोर लेंथ प्लीटेड ड्रेस में यामी ग्रेसफुल दिख रही हैं.



मेकअप से बनी बात –


इस तस्वीर में यामी के मेकअप ने चार चांद लगा दिए हैं. कोरल रेड लिपस्टिक के साथ मैचिंग आईशैडो यामी पर खूब फब रहा है. काजल और मस्कारा से यामी ने आंखों का मेकअप कंप्लीट किया है और रोज़ी ब्लश से गालों की खूबसूरती और उभारी है. उन्होंने पिक्चर को एक रेड हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन किया है.


यामी का ड्रेसिंग सेंस है खास –


चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न यामी जो भी पहनती हैं उसमें गजब ढा देती हैं. शादी के बाद यामी ने जो भी ड्रेसेस पहनी सब एक से बढ़कर एक थी. हाल ही में यामी ने शादी के बाद वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनकर नया ट्रेंड शुरू कर दिया है.




यह भी पढ़ें:


Sonu Sood Income Tax Survey: टैक्स चोरी के आरोपों के बाद सोनू सूद का पहला पोस्ट, कहां – अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं, समय सब बता देता है 


नेहा धूपिया ने किया बड़ा खुलासा, कहा – प्रेग्नेंट होने की वजह से नहीं मिला फिल्मों में काम