Yami Gautam 35th Birthday: यामी गौतम आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड, यहां तक कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में अपनी अलग पहचान बनाई है. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के होने के बावजूद आज यामी का नाम फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. आज यामी अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी और करियर से जुड़े कुछ खास पहलुओं से आपको रुबरू कराते हैं.


यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था. उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई. एक्ट्रेस ने लॉ आनर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए कॉलेज ज्‍वाइन किया और उन्होंने आईएएस बनने का मन बना लिया. इसी बीच ही उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा और वे पढ़ाई छोड़कर मुंबई चली गईं.






टीवी सीरियल से किया एक्टिंग डेब्यू
यामी गौतम ने सबसे पहले एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'चांद के पार चलो' के साथ अपना एक्टिंग डेब्‍यू किया. इसके बाद यामी ने कन्‍नड़ फिल्‍म 'उल्लासा उत्‍साहा' में काम किया. लेकिन बॉलीवुड तक पहुंचने में जिस चीज ने उनके लिए ब्रिज का काम किया वो था राकेश रोशन का फेस क्रीम एड. इस एड ने यामी को रातोंरात स्टार बना दिया और एक्ट्रेस ने 'विक्की डोनर' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.


पहली फिल्म ही हो गई हिट
'विक्की डोनर' में यामी गौतम आयुष्मान खुराना संग दिखाई दीं. यह यामी की पहली फिल्म थी और पहली ही फिल्म हिट हो गई. इसके बाद यामी ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने सनम रे, लॉस्ट, हीरो, बदलापुर, टोटल स्यापा, एक्शन जैक्सन और ओएमजी 2 में अहम किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. 


2021 में रचाई डायरेक्टर संग शादी
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को फिल्म राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली. आज एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते दिखाई देती हैं.


ये भी पढ़ें: Animal First Day Advance Booking Report: एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ के करीब पहुंची 'एनिमल', पहले दिन के कलेक्शन में Tiger 3 को मात देगी Ranbir Kapoor की फिल्म?