Lakme Fashion Week 2019: मुंबई में लैक्मे फैशन वीक 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो से बॉलीवुड स्टार्स की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं. ऐसे में यामी गौतम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 2019 लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं यामी ने बार फिर से अपने कॉन्फीडेंस से सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल, हैवी ड्रेस और हाई हील्स के चलते रैंप पर यामी का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद जिस तरह से खुद को संभालते हुए यामी ने बेहद खूबसूरत मुस्कुराहत के साथ रैंप वॉक किया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.


Lakme Fashion Week 2019: बेहद हॉट अंदाज में पहुंचीं मंदिरा बेदी, यहां देखिए बोल्ड तस्वीरें





न्यूड कलर के गाउन में यामी बेहद खूबसूरत लगीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां मौजूद यामी के फैंस ने उन्हें चीयर किया जिससे यामी गौतम का कॉन्फीडेंस और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने काफी शानदार तरीके से रैंप वॉक किया.


Lakme Fashion Week 2019: तब्बू पर थम गईं सबकी नजरें, रैंप पर ऐसे दिखाया जलवा





आपको बता दें कि लैक्मे फैशन वीक 29 जनवरी से शुरू हुआ है. करण जौहर और तब्बू ने फैशन गाला को अपने स्टाइल में शुरू किया. ये इवेंट रविवार 3 फरवरी तक चलने वाला है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी इस दिनों अपनी फिल्म 'उरी' के लिए काफी तारीफे बटोर रही हैं. उनकी फिल्म उरी को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म की तारीफ की है. दूसरी तरफ, BSF ने एक्ट्रेस को अमृतसर में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)