Yaariyan 2 Box Office Collection Day 1: खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘यारियां 2’ (Yaariyan 2) अब थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस के फैंस में काफी एक्साइटिमेंट देखने को मिली थी. लेकिन अब इसके पहले दिन का कलेक्शन देखकर ये लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पा रही है. पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल बेहाल नजर आ रहा है. चलिए जानते हैं कि फिल्म रिलीज के दिन कमाई कर पाई है.


पहले दिन यारियां 2 ने किया इतना कलेक्शन


दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता और पर्ल वी पुरी की फिल्म ‘यारियां 2’ को दर्शकों ने पहले दिन ही सिरे से नकार दिया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडी शुरुआत रही है. Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन महज 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. जोकि काफी कम आंकड़ा माना जा रहा है. फिल्म का कलेक्शन देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि, अपनी म्यूजिक एलबम से लोगों को दीवाना बनाने वाली दिव्या खोसला का चार्म भी फिल्म के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखाया पाया है.



ये है यारियां 2 की कहानी


बात करें फिल्म ‘यारियां 2’ की तो इसकी कहानी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में कजिन ब्रदर-सिस्टर की खूबसूरत दोस्ती देखने को मिल रही है. जो बचपन से एक-दूसरे के साथ होते हैं. फिल्म में ये सभी एक-दूसरे की परेशानियों को सॉल्व करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में इनको कई सारे पापड़ भी बेलने पड़ते हैं. बता दें कि इस फिल्म से टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग भी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके फिल्म ने पहले दिन काफी कम कलेक्शन किया है..


ये भी पढ़ें-


क्या होता अगर ये गाज़ा में पैदा हुई होती? Israel-Palestine War के बीच स्वरा भास्कर ने बेटी के नाम लिखा ये भावुक पोस्ट