लॉस एंजेलिस: रेस्लिंग स्टार और अभिनेता जॉन सीना और उनकी प्रेमिका निक्की बेला की राहें छह साल के प्रेम प्रसंग के बाद अब जुदा हो गई हैं. यूएसमैगजीन डॉट कॉम के मुताबिक, डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस जोड़े ने अपनी सगाई तोड़ने का एलान किया है.


बयान के मुताबिक, "यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमने एक-दूसरे से प्यार करने और सम्मान करने का वादा किया है. हम चाहते हैं कि आप इस समय हमारी निजता का सम्मान करेंगे."






जोड़े ने पिछले साल सगाई की थी. टीवी शो 'टोटल दिवाज' के प्रीव्यू में ही जोड़े के ब्रेकअप का अंदेशा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन और निक्की 5 मई को एक दूसरे से शादी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों अलग हो गए.


जॉन सीना और निक्की बेला ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इस जोड़े को आखिरी बार आठ अप्रैल को 'रेस्लमेनिया' में सार्वजनिक तौर पर एक साथ देखा गया था.