नई दिल्ली : महिला विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हाथों 9 रनों से हारकर भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया. पूनम राउत-हरमनप्रीत के अर्धशतक और झूलन की बेहतरीन गेंदबाज़ी भी भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही.


भारत की इस हार पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट किया है. 'किंग खान' ने कहा, 'महिला टीम ने जो हासिल किया उसपर हमें गर्व है. महिला टीम ने पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया.'



बता दें कि भारतीय महिला टीम की 44 सालों के इतिहास को बदलने की कोशिश आखिरी के कुछ पलों में बिखर गई. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर भारतीय महिलाओं ने मैच में पूरी जान लगाई लेकिन आखिरी के कुछ पलों में एक के बाद खराब शॉट खेलना और दबाव में आना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया.



इंग्लैंड की स्टार शरबसोल के आगे दवाब में आई टीम इंडिया हार का मुंह देखना पड़ा. शरबसोल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 9.4 ओवरों में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जिसके जवाब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा.