नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने महिला विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर बेहद ही खास तोहफा देने की बात कही है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, 'आगे बढ़ो लड़कियों, जीत की बिरयानी खिलाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' इसका मतलब है कि अगर महिला टीम वर्ल्ड कप फाइनल जीत जाती हैं तो हुमा उन्हें बिरयानी पार्टी देंगी.











बता दें कि महिला विश्वकप फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं.











बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है.